Sun. Nov 24th, 2024

धोनी को लेकर डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी, बताया चेन्नई सुपर किंग्स के साथ क्या होगा फ्यूचर

महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए रिटने किया है. धोनी को लेकर इससे पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. आईपीएल 2023 के बाद उनको लेकर फैंस के मन में सवाल थे. लेकिन रिटेन होने के बाद सबको जवाब मिल गया. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने धोनी के भविष्य को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

डिविलियर्स का मानना है कि धोनी अगले तीन सीजन्स में खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, रिटेशन लिस्ट में उनका नाम देखकर बहुत खुशी हुई. पिछला सीजन खत्म होने के बाद उनको लेकर कई तरह की बातें चल रही थीं. वे 2024 में खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. वे हमेशा सरप्राइज करते हैं. वे अगले तीन सीजन्स में खेलेंगे. अभी कुछ कह नहीं सकते हैं.”

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में पिछली बार खिताब जीता. उसने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था. धोनी की बैटिंग के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा. लेकिन उनकी कप्तानी टीम के लिए हमेशा ही अहम रही है. धोनी ने पिछले सीजन में 16 मैच खेले थे. इस दौरान 104 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 32 रन रहा था. धोनी ने 2022 के 14 मैचों में 232 रन बनाए थे.

अगर धोनी के ओवर ऑल करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने आईपीएल में 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. धोनी ने 250 मैच खेले हैं. इस दौरान 5082 रन बनाए हैं. धोनी इस फॉर्मेट में 24 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन रहा है. धोनी ने आईपीएल 2008 में डेब्यू क्या था. इसमें उन्होंने 16 मैच खेले और 414 रन बनाए. इस दौरान दो अर्धशतक लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed