मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, एग्जिट पोल में होगा साफ, जानें कहां दिखेगा एक्जिट पोल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लोग तीन दिसंबर को मतगणना के बाद आने वाले फाइनल नतीजों से पहले एग्जिट पोल का इंतजार कर रहे हैं. यानी लोग एग्जिट पोल से यह अंदाजा तो लगा ही लेंगे कि एमपी में किसकी सरकार बनने जा रही है. आज शाम 6 बजे के बाद लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा और एग्जिट पोल आ जाएंगे. जिसमें लगभग तस्वीर साफ हो जाएगी की इस बार शिवराज सरकार फिर से रिपीट कर रही हैं या कांग्रेस बाजी मार ले गई है.
दरअसल मध्य प्रदेश में 18 नवंबर को मतदान किया गया था. राज्य में 76 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां पर 75.63 वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के 230-230 के अलावा बीएसपी के 181, समाजवादी पार्टी के 71 और 1166 निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाया.
कुल मतदाता और उम्मीदवारों की संख्या
कुल मतदाता- 5,60,58,521
पुरुष- 2,87,82,261
महिला- 2,71,99,586
ट्रांस जेंडर- 1,292
कुल उम्मीदवार- 2533
पुरुष- 2280
महिलाएं- 252
थर्ड जेंडर- एक उम्मीदवार
बहुमत का जादुई आंकड़ा 116
मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटों में से बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 है. मतदान से पहले कुछ ओपिनियन पोल का कहना था कि यहां पिछली बार की तरह इस बार भी कोई दल बहुमत नहीं पाएगा. ऐसे में छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. हालांकि अब लोगों की नजर एक्जिट पोल पर है. इसमें तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी.
मध्य प्रदेश की हॉट सीटें
बुधनी से शिवराज सिंह चौहान
छिंदवाड़ा से कमलनाथ
दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
दतिया से नरोत्तम मिश्रा
नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
सीधी से रीती पाठक
इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय
जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह
सतना से गणेश सिंह
राघौवगढ़ से जयवर्धन सिंह (दिग्विजय सिंह के पुत्र)
इन दिग्गजों की साख दांव पर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान – बुधनी विधानसभा सीट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ – छिंदवाड़ा सीट
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर – मुरैना
प्रहलाद पटेल – नरसिंहपुर
फग्गन सिंह कुलस्ते – निवास सीट
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1
भाजपा सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक भी मैदान में हैं.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह – राघौगढ़
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह – चुरहट सीट
2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे
मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटें, बीजेपी 109, बीएसपी 2 और निर्दलीय और अन्य ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने बसपा और निर्दलियों के समर्थन से सरकार बनाई थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन मार्च 2020 में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 22 कांग्रेस विधायकों के विद्रोह के बाद बीजेपी ने सरकार बना ली थी और शिवराज सिंह चौहान चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.