राष्ट्रीय खेल : वाटर स्पोर्ट्स की अधिकतर स्पर्धाएं कुमाऊं में
रुद्रपुर। प्रदेश में अगले साल अक्तूबर में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर वेन्यू तैयार किए जा रहे हैं। इसमें वाटर स्पोर्ट्स की अधिकतर स्पर्धाएं कुमाऊं में होने जा रही हैं। खेल विभाग और उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से ऋषिकेश, नैनीताल और यूएस नगर जिले में वाटर स्पोर्ट्स खेलों का आयोजन किया जाएगा। नेशनल गेम्स में होने वाले 38 खेलों में से ऋषिकेश में सलालम, नैनीताल में सेलिंग और हल्द्वानी में एक्वाटिक्स स्पर्धाएं होंगी। ऊधमसिंह नगर जिले के गूलरभोज स्थित जलाशय में क्याक-कैनो और रोइंग खेल का आयोजन होगा। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से प्रदेश में कार्यक्रम स्थलों की सूची खेल विभाग को भेज दी गई है।