वाटर स्पोर्ट्स से पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
रुद्रपुर। 38वें राष्ट्रीय खेलों में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स से पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया की ऋषिकेश में जल क्रीड़ा सलालम, बीच वॉलीबाल-हैंडबाल-फुटबाल स्पर्धा का आयोजन होगा। नैनीताल व यूएस नगर में भी वाटर स्पोर्ट्स खेले जाएंगे। इससे यूएस नगर के गूलरभोज में भी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।