सड़क, शिक्षकों की कमी और पानी का मुद्दा छाया

लोहाघाट (चंपावत)। क्षेत्र पंचायत की बैठक में सड़क, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, हर घर नल हर घर जल योजना के मुद्दे छाए रहे। जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए डीएम नवनीत पांडे से समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान डीएम ने विभागवार विकास कार्यों की समीक्षा भी की। बुधवार को ब्लाॅक सभागार में ब्लाॅक प्रमुख नेहा ढेक की अध्यक्षता और बीडीओ अशोक सिंह अधिकारी के संचालन में हुई बीडीसी बैठक में डीएम ने पटल पर आई समस्याओं का अधिकारियों को प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष और किमतोली की ग्राम प्रधान सरिता अधिकारी ने लोहाघाट-पंचेश्वर-चमदेवल सड़क पर लोनिवि की ओर से घटिया गुणवत्ता से डामरीकरण का आरोप लगाया। उन्होंने किमतोली से जीआईसी तक सड़क बनाने, ग्राम पंचायत टमटकांडे में एससी बस्ती तक सड़क मार्ग में डामरीकरण करने, किमतोली दुग्ध प्लांट के खराब उपकरण को ठीक करने, क्षेत्र के अस्पतालों में चिकित्सकों के न आने की शिकायत की, प्राथमिक विद्यालय टमटकांडे की मरम्मत करने, दुधपोखरा में चाहर दीवारी बनाने की मांग, सुंई खैंसकांडे के ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने जीआईसी सुंई में एनसीसी, चौड़ाढेक-सुंई शिव मंदिर मार्ग की हालत ठीक करने की मांग उठाई।
बसकुनी के देव सिंह ने जीजीआईसी चमदेवल में प्रवक्ताओं के खाली पदों को भरने की मांग उठाई। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में हो रही देरी की शिकायत डीएम से की। बैठक में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रतिनिधि चांद बोहरा, ज्येष्ठ उप प्रमुख कमला भट्ट, सीडीओ आरएस रावत, एपीडी विम्मी जोशी, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, सीबीओ डॉ. डीके चंद, तहसीलदार विजय गोस्वामी, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, रेंजर दीप जोशी, चिकित्साधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे