Fri. Nov 22nd, 2024

650 करोड़ से बनेगा एनआईटी के स्थायी परिसर : निदेशक

प्रो. एलके अवस्थी ने कहा, पहले चरण में 60 एकड़ जमीन पर होगा काम शुरू श्रीनगर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड के सुमाड़ी परिसर का निर्माण करीब 650 करोड़ से होगा। एनआईटी के निदेशक प्रो. एलके अवस्थी ने कहा कि इसके लिए 596.75 करोड़ पूर्व में स्वीकृत हो गए थे। 54 करोड़ और स्वीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि कुल 310 में से 60 एकड़ जमीन में पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू होगा। प्रो. अवस्थी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि एनआईटी के सुमाड़ी कैंपस के लिए चिह्नित जमीन के बीच में कुछ पैच ऐसे हैं जिनकी फाॅरेस्ट क्लीयरेंस न मिल पाने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अब इस पर कार्य किया जा रहा है। परिसर निर्माण के लिए टेंडर भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान की एनआईआरएफ रैकिंग में भी लगातार सुधार हो रहा है। बीटेक बैच 2015-19 के सुधांशु भंडारी की ऑल इंडिया इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस में 27वीं व शिवाशीष गौतम की 66वीं रैंक आई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही संस्थान का आईआईटी मद्रास के साथ एमओयू भी होगा। मौके पर एनआईटी कुलसचिव डॉ. धीरेंद्र भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *