‘झलक दिखला जा’ के पहले गेस्ट होंगे बोनी कपूर
मुंबई। फिल्म निर्माता बोनी कपूर जल्द ही सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में गेस्ट के रूप में नजर आएंगे। इस दौरान वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने 43 साल के सफर को याद करेंगे।
बोनी ने इंस्टाग्राम पर पर्दे के पीछे की कुछ तस्वीरें साझा की। उन्होंने पिंक शर्ट, नेवी ब्लू जैकेट और ब्लैक पैंट पहनी हुई है। ‘मिस्टर इंडिया’ के निर्माता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “‘झलक दिखला जा’ में गेस्ट बनकर मजा आया, वे मुझे उस समय से पीछे ले गए, जब मैंने फिल्म निर्माता के रूप में शुरुआत की थी, मेरी पिछले 43 वर्षों की यात्रा !!!”
बोनी की बेटी और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने पोस्ट पर कमेंट किया, “मोस्ट हैंडसम मैन और बेस्ट पापा।”
शो में जज की भूमिका में मॉडल मलाइका अरोड़ा हैं, जो इन दिनों बोनी के बेटे अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। इस एपिसोड में बोनी कपूर की फिल्मों के गानों पर कंटेस्टेंट्स परफॉर्म करेंगे, कुछ दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के गानों पर परफॉर्म करेंगे, जबकि कुछ जान्हवी कपूर के गानों पर परफॉर्म करेंगे। ‘झलक दिखला जा’ सोनी पर प्रसारित होता है।