बांसवाड़ा में बरसात का दौर शुरू:शहर सहित जिलेभर में जारी है बरसात, ठंड का असर बढ़ा
बांसवाड़ा ज़िले में शुक्रवार दोपहर 1 बजे से बारिश का दौर शुरू हो चुका है वो अब तक जारी है। लगातार जारी बारिश बीच बीच में मूसलाधार भी गिर रही है। बारिश के साथ साथ ठंड का आसार भी बढ़ गया है। बीते दो दिन से बढ़ा है ठंड का असरज़िले में तीन दिन पहले हुई बारिश के बाद दो दिन से दिन रात ठंड बढ़ गई है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री तक बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक दो दिन कोहरे का माहौल रहेगा। 3 दिसंबर से मौसम साफ़ होगा और तेज ठंड शुरू होगी। बारिश के कारण लोग घरों में क़ैद हो गए है और उनके काम प्रभावित हो रहे है। ख़ास तौर पर दिनों शादियों का दौर होने से शादी समारोह में लोगों को नुक़सान उठाना पड़ रहा है।