Fri. Nov 1st, 2024

मेडिकल कॉलेज मेरठ में यातायात माह के अवसर पर सेमिनार का आयोजन

मेरठ। गुरूवार को मेडिकल कॉलेज में यातायात माह के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आए एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्वत ने यातायात के नियमों का पालन करने की सीख दी। मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि देश में प्रतिवर्ष लगभग चार लाख दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। उत्तर प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पहले 6 महीनों में दुर्घटनाओं में 5.5% की, एवं दुर्घटना के कारण हुई मृत्युदर मैं 4.2% की बढ़ोतरी हुई है।  प्रदेश में दुर्घटना एवं उसके द्वारा होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यातायात माह नवंबर 2023 के समापन अवसर पर सेमिनार  का आयोजन आज दिनांक 30/11/2023 को लाला लाजपत राय मैमोरियल मेडिकल कालेज मेरठ की औडीटोरियम में किया गया|

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात पुलिस अधीक्षकजितेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा नर्सिंग एवं मेडिकल के छात्रों को सुरक्षित सफर के लिए यातायात  नियमो को   पालन करने की सीख दी | कार्यक्रम में  मौजूद मिशिका एनजीओ के  अध्यक्ष श्री  अमित नागर जी ने ऑडिटोरियम में मौजूद सभी लोगों को यातायात से जुड़े हुए सुरक्षा चिन्हों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की  |

मेडीकल कॉलेज की  सामाजिक गतिविधियों की नोडल अधिकारी डॉ नीलम गौतम ने भारत में दुर्घटनाओं के आकड़ो के बारे में बताया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ गार्गी  ने की I डॉ सौरभ ने देश में हो रही दुर्घटनाओ के बारे में जानकारी दी I इस अवसर पर समस्त रेजिडेंट ,मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्र , छात्रायें उपस्थित रही। मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ. आर सी गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजनके लिए शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *