Fri. Nov 1st, 2024

अंडर-15 में शानदार प्रदर्शन करने वाली मिस्टी चौधरी का घर पहुंचने पर हुआ शानदार स्वागत

मेरठ।   महिला क्रिकेट टीम की अंडर-15 मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपने घर शताब्दीनगर पहुंचने पर मिस्टी चौधरी का जगह जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया। परतापुर फलाईओवर के पास परतापुर व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के साथ व्यापारियों ने मिस्टी चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर यश सिरोही,विक्की आदि ने उसे फूल मालाओं से लाध दिया।

शताब्दी नगर निवासी कक्षा दस की वनस्थली स्कूल परतापुर की छात्रा यूपी टीम की टीम से खेलते हुए कर्नाटक के सिमोगा में सेमीफाइनल तक सफर तय किया। जिस में मिस्टी ने आलराउडर प्रदर्शन किया। यूपी टीम पंजाब के मौहाली में गुजरात से हार गयी। शुक्रवार को किसान की बेटी अपने घर पर वापस लौटी को लोगों ने पलकों पर बिठा लिया।  पिता सतीश चौधरी ने बताया उनकी बेटी ने साेनू कुमा, नीरज चौधरी ,  सुमित बंसल, नितिन चौधरी   ने क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है। कोचों से क्रिकेट की बारिकियों को सीखा है। उन्होंने कहा उन्हें गर्व है उनकी बेटी यूपी की टीम का हिस्सा बनी है। उन्होंने अन्य परिजनों से कहा है वह अपने लडकियों को खेलों में आगे बढने का मौका दी। उनकी छिपी प्रतिभा को दबाए नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *