ईजा-बैंणी महोत्सव : विकास का मॉडल बना चंपावत जिला : डॉ. सैनी
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल तरीके से चंपावत जिले की 2913.92 लाख रुपये की 20 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने 1263.53 लाख रुपये के 12 कामों का शिलान्यास और 1650.39 लाख रुपये के आठ कामों का लोकार्पण किया। गोरलचौड़ मैदान में हुए ईजा-बैंणी महोत्सव में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चंपावत जिला हर क्षेत्र में विकास का मॉडल बन रहा है। सांसद ने विभागीय स्टॉल का भी मुआयना किया। साथ ही शिविर में कई लोगों ने समस्याओं का निदान भी किया। छोलिया और सांस्कृतिक दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।