चौपाल में छात्राओं ने बिखेरी जौनसारी संस्कृति की छठा
विद्यालयी शिक्षा निदेशालय परिसर रायपुर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से बाल चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरूवा की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने जौनसारी संस्कृति की छठा बिखेरी। जौनसारी और अंग्रेजी में संवाद कर अधिकारियों का ध्यान खींचा। छात्राएं जौनसारी वेषभूषा घाघरा, डांटू, कुर्ती पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुईं। चौपाल में जिले के उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, बीईओ कालसी भुवनेश्वर प्रसाद, बीईओ चकराता पूजा नेगी, परियोजना निदेशक मुकुल सती मौजूद रहे। वार्डन दीपमाला रावत और शिक्षक सुशील राणा के निर्देशन में छात्राएं चौपाल में शामिल हुईं।