Fri. Nov 1st, 2024

ज्योलॉजिकल पार्क में चलेगी मोनो रेल, पर्यटकों के लिए खास होंगी सुविधाएं

जंगल सफारी की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बनखंडी में प्रस्तावित ज्योलॉजिकल पार्क में मोनो रेल और बैटरी व्हीकल की सुविधा पर्यटकों को मिलेगी। 300 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 195 हेक्टेयर एरिया में उत्तरी भारत का यह सबसे बड़ा ज्योलॉजिकल पार्क होगा। इस पार्क में पर्यटकों के लिए खास सुविधाएं होंगी।  ऊना-कांगड़ा एनएच पर इस पार्क का मेन एंट्री गेट होगा। पर्यटक यहीं से इस पार्क में दाखिल हो सकेंगे। डीपीआर को कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद प्रोजेक्ट के शिलान्यास की संभावना जताई जा रही है।

डीपीआर तैयार करने के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। पार्क में जानवरों के इलाज के लिए एक बड़ा अस्पताल और कर्मचारियों के ठहरने के लिए भवन भी तैयार होंगे। यहां पर रिसर्चर के ठहरने के लिए सुविधा का इंतजाम होगा। प्रदेश के सरकार के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए विभाग प्रयास में जुटा है। वन्य प्राणी विभाग ने डीपीआर में अंर्तराष्ट्रीय स्तर के प्रावधान का खास ध्यान रखा ताकि विदेशी पर्यटकों को भी इस पार्क के लिए आकृषित किया जा सके।

प्रदेश सरकार की आगामी कैबिनेट में इस डीपीआर को मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। कैबिनेट में मंजूरी के बाद इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। दो माह पूर्व सेंट्रल जू अॅथारिटी ऑफ इंडिया से वनखंडी में प्रस्तावित उत्तरी भारत के सबसे बड़े जू के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। ऐसे में यदि कैबिनेट में तैयार की गई डीपीआर को मंजूरी मिलती है तो जल्द ही प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू होगा।

जानवरों के लिए सुविधा, बच्चों का खास ध्यान
इस पार्क में काफी संख्या में जानवर देखने को मिलेंगे। बच्चों को आकृषित करने के लिए विशेष प्रावधान यहां किए जाएंगे। मोनो रेल से बच्चो को आकृषित किया जाएगा। इसके साथ स्टेट जू कंर्जवेशन सोसायटी जल्द ही यहां पर रखे जाने वाले जानवारों की अंतिम सूची भी तैयार करेगी। 195 हेक्टेयर एरिया में दीवार भी बनाई जाएगी और पार्किंग के लिए खास सुविधा होगी। टिकट विंडा के लिए ऑनलाइन सुविधा देने का प्रावधान करने पर विचार किया जा रहा है।

डीपीआर तैयार: रॉयस्टन
वन्य प्राणी मंडल हमीरपुर के डीसीएफ रेनाल्ड रॉयस्टन ने कहा कि प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर ली गई है। इस डीपीआर में पर्यटकों और खासकर बच्चों की सुविधा का खास ध्यान विभाग की ओर से किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *