निबंध लेखन में अव्वल रही छात्राओं को सम्मानित किया
चंपावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बृहस्पतिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में विधिक साक्षरता और जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राधिकरण की सचिव शिवानी पसबोला के नेतृत्व में आयोजित गोष्ठी में प्राधिकरण की ओर से पूर्व में आयोजित कराई गई निबंध प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को ट्राॅफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्राओं को संविधान की रूपरेखा, मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार आदि की जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही सभी छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ाई गई।