पंजाब नेशनल बैंक में 18.80 करोड़ की डकैती – वर्दी पहने थे हथियारों से लैस लुटेरे – सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाया
इम्फाल। सुरक्षा बल की वर्दी पहनकर आए हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने मणिपुर के उखरूल कस्बे स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा के कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 18.80 करोड़ रुपये नकद लूट लिए। लुटेरों ने सबसे पहले बैंक के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बाथरूम में बंद कर दिया था। फिर उन्होंने बंदुक के दम पर तिजोरी खुलवाई और वहां रखे और नकद लूट लिए। उखरुल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है।