परिवार रजिस्टर नकल के लिए दिखानी होगी यूजर चार्ज रसीद
बनबसा (चंपावत)। बनबसा नगर पंचायत के पहले कार्यकाल की अंतिम बैठक बृहस्पतिवार को संपन्न हुई। इसमें पिछली बोर्ड बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। जून से अक्तूबर 2023 तक का आय व्यय बोर्ड के समक्ष रखा गया। नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल की अध्यक्षता और ईओ दीपक चंद्र बुड़लाकोटी के संचालन में हुई बोर्ड बैठक में पंद्रहवें वित्त आयोग की संस्तुतियों में वर्ष 2023-24 में विभिन्न मदों में प्राप्त राशि पर व्यय की स्वीकृति दी गई। मीना बाजार सार्वजनिक शौचालय वाले स्थान पर प्रथम और द्वितीय तल पर रैन बसेरा बनाने, वार्ड संख्या तीन पशु चिकित्सालय की खाली जमीन पर एबीसी सेंटर बनाने, कीटनाशक क्रय करने, परिवार रजिस्टर नकल लेने पर यूजर चार्ज रसीद दिखाने, काला झाला टनकपुर गोशाला में पशुओं के भरण पोषण को पांच हजार की राशि देने पर सहमति हुई। सभासदों ने अपने वार्डों में विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे। सभासद पंकज भट्ट, शकील अहमद मंसूरी, रेखा देवी, देव कुमारी, कुमारी रंजना, नामित सभासद संजय ठाकुर, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, लेखा लिपिक नीतू पांडे आदि थे।