मेजबान टनकपुर और स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में खिताबी भिड़ंत आज

टनकपुर (चंपावत)। उत्तराखंड राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता अंडर-19 की खिताबी जंग मेजबान टनकपुर और स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के बीच होगी। दोनों टीम बृहस्पतिवार को अपना-अपना मैच जीतकर फाइनल में पहुंचीं। फाइनल मुकाबला एक दिसंबर को खेला जाएगा। खेल निदेशालय के सौजन्य और जिला प्रशासन चंपावत की ओर से स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्षवर्धन रावत और पूर्व फुटबालर रविंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। टनकपुर स्टेडियम में बृहस्पतिवार को हुए पहले सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून को टाईब्रेकर में 4-3 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में टनकपुर के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी प्रियांशु के तीन शानदार गोल की बदौलत देहरादून जिला खेल कार्यालय बैकफुट पर आ गया। टनकपुर के लिए चौथा गोल शौर्य ने किया। वहीं पराजित टीम सिर्फ एक गोल कर सकी। रेफरी और लाइनमैन गोपाल जोशी, मिलन जोशी, सक्षम काला, दीपक रावत, पीयूष सैनी व तनवीर अहमद थे। स्कोरर गौरव सिंह खोलिया, रचित वल्दिया और चंद्र सिंह खोलिया रहे। वहां स्टेडियम प्रभारी मुकेश चंद्र शर्मा, ललित कुमार, रविंद्र सिंह भंडारी, पवनेश पाटनी, प्रकाश भट्ट, सूरज पांडे, चंद्रशेखर ओली, दीपक पचोली, दीपक सेठी आदि थे