रायनगर चौड़ी के डांग तोक के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू
लोहाघाट (चंपावत)। लंबे संघर्ष के बाद शहर से लगे रायनगर चौड़ी के डांग तोक के लोगों की सड़क की मुराद पूरी होने वाली है। लोनिवि ने जिला योजना मद से सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। 10 माह में सड़क सुधारीकरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, पूर्व बीडीसी सदस्य भैरव राय का कहना है कि गांव के डांग तोक में करीब 10 वर्ष पहले पूर्व ब्लाॅक प्रमुख योगेश मेहता की पहल पर सड़क कटिंग का कार्य किया गया था लेकिन उसके बाद यह सड़क बदहाल बनी हुई थी। इस तोक में सड़क सुविधा न होने से लोगों को भवन निर्माण सामग्री, घास, भूसा आदि का ढुलान कराने में हजारों रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ते हैं। अब लोनिनि की ओर से करीब 20 लाख की लागत से सड़क चौड़ीकरण, दीवार निर्माण और स्क्रबर बनाएं जाएंगे। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण होने पर खुशी जताते हुए प्रशासन का आभार जताया है। लोनिवि के ईई संजय चौहान ने बताया कि जिला योजना से करीब 20 लाख की लागत से डिग्री कॉलेज के पास से रायनगर चौड़ी के लिए 800 मीटर मोटर मार्ग का चौड़ीकरण और सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क सुधारीकरण का कार्य अगले वर्ष जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा