Wed. May 7th, 2025

लालच और डर के कारण साइबर क्राइम में फंस रहे लोग : विभव सैनी

संचार क्रांति के जमाने में जहां कई सुविधाएं हासिल हुई हैं, वहीं चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। साइबर क्राइम के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में पढ़ाई करने वाले बच्चों को अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह बात पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी ने नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर मोटाढांक में बुधवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से कही। उन्होंने बच्चों को साइबर क्राइम, सामान्य कानून और नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जा रहे नए तौर तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सीओ विभव सैनी ने कहा कि लालच, डर और जागरूकता की कमी से लोग साइबर क्राइम में फंस रहे हैं। भूल से भी कोई अनजान लिंक शेयर नहीं करना चाहिए। इसके बाद भी कोई मामला सामने आता है तो पुलिस के पास आने में देरी नहीं करनी चाहिए। अपराध की घटनाओं को किसी भी कारण से नहीं छिपाना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा, सोशल मीडिया पर हाेने वाले अपराध से बचने के लिए अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें। किसी को ओटीपी नंबर शेयर नहीं करें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल लॉक रखें। क्योंकि जरा सी चूक आपकी निजी जिंदगी में सेंध लगा सकती है। इस मौके पर पुलिस उपनिरीक्षक प्रीति गुसाईं, कांस्टेबल कोमल राठौर, प्रधानाचार्य नीलम नेगी, अरुण नैथानी, अभिषेक घिल्डियाल, प्रदीप रावत, राजेश कुकरेती, नीरज खत्री व प्रतिमा समेत 355 बच्चे मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *