Sat. May 10th, 2025

लोकार्पण कार्यक्रम में मंच पर ही अफसरों पर भड़क गए विधायक पांडेय

रुद्रपुर। नवोदय स्कूल में हुए शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय अफसरों पर बरस पड़े। उन्होंने कार्यक्रम में मंच पर ही अफसरों से सवाल किया कि दिनेशपुर नगर पंचायत की ओर से प्रस्तावित दुकानों की नीलामी प्रक्रिया को किस कारण स्थगित किया गया। बिना किसी कमी और राजनीति के इसे निरस्त किया तो जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि चाहे कोई भी हो, किसी कीमत पर नहीं बचोगे। इधर, विधायक की नाराजगी के बाद डीएम कार्यालय ने अपने आदेश को निरस्त कर दुकानों की नीलामी करने की सशर्त अनुमति का आदेश जारी कर दिया। यह आदेश एडीएम जय भारत सिंह की ओर से जारी किया गया है। दरअसल दिनेशपुर नगर पंचायत ने वार्ड नंबर पांच में प्रस्तावित 40 दुकानों के लिए एक दिसंबर को नीलामी प्रक्रिया तय की थी। जिसे डीएम कार्यालय के आदेश पर स्थगित कर दिया था। जब नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने इसकी जानकारी विधायक पांडेय को दी तो वह कार्यक्रम के मंच पर ही अफसरों पर भड़क गए। उन्होंने सवाल किया कि बोर्ड की ओर से पारित प्रस्ताव को निरस्त क्यों किया गया। क्या नगर पंचायत अध्यक्ष और चुना हुआ बोर्ड बेईमान है। वह प्रधानमंत्री मोदी की कही बातों और योजनाओं पर धब्बा नहीं लगने देंगे, चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े। कहा कि चुने हुए नौ में से आठ सभासद भाजपा के हैं, चेयरमैन भाजपा की है। चेयरमैन के पति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष है। वे बोले कि क्या ये भ्रष्ट लोग हैं। विधायक के संबोधन को समर्थक सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *