Sun. Apr 27th, 2025

वरुण धवन ने कृति सेनन को कसकर लगाया गले

मुंबई। एक्टर वरुण धवन ने एक्ट्रेस कृति सेनन को कसकर गले लगाते हुए बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की।
वरुण और कृति ने अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 2022 हॉरर कॉमेडी ड्रामा ‘भेड़िया’ में स्क्रीन शेयर की थी। वरुण, जिनके 46.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, ने इंस्टाग्राम पर प्यारी सी फोटो शेयर की। इस फोटो में कृति ब्लैक कलर की ड्रेस में हंसती नजर आ रही हैं, वहीं वरुण ने ब्लू टी-शर्ट पहनी हुई है और वह कृति को पीछे से हग कर रहे हैं।
कैप्शन में वरुण ने ‘हाई फाइव’ का इमोजी दिया। उन्होंने ‘भेड़िया’ के गाने ‘अपना बना ले’ का म्यूजिक भी फोटो में ऐड किया। गाने को अरिजीत सिंह और सचिन-जिगर ने गाया है। पोस्ट को आयुष्मान खुराना ने लाइक किया।
वहीं कृति ने कमेंट किया, “मिस यू माई फ्रेंड”, इसके बाद रेड हार्ट वाला इमोजी शेयर किया। फैंस ने कमेंट किया, “भेड़िया 2 के लिए इंतजार नहीं कर सकते।” अन्य ने कहा, ‘कुछ पक रहा है।’
वरुण हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में देखे गए थे। उनके पास पाइप लाइन में ‘वीडी 18’ है। वहीं, कृति की झोली में अनटाइटल रोमांटिक कॉमेडी, ‘द क्रू’ और ‘दो पत्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *