Sat. May 10th, 2025

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अंतिम दिन लगाया जोर

काशीपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को 30 नवंबर तक अपने-अपने कार्य क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री द्वारा दी गई समय सीमा के अंतिम दिन प्रशासन जागा और एनएच के गड्ढों को भरवाया गया। काम देर रात तक जारी रहा। अधिकारी शहर के अंदर सभी गड्ढों को जल्द ही भरने का दावा कर रहे हैं लेकिन सड़क के गड्ढे उनके दावों को आइना दिखा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सड़कों के गड्ढा मुक्ति के निर्देश के साथ ही देते हुए काम न होने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद काशीपुर में इसका ज्यादा असर नहीं दिखा। समय सीमा समाप्ति नजदीक आने पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बुधवार शाम स्थिति की समीक्षा की और गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। इस पर बृहस्पतिवार सुबह कार्य शुरू कराया गया। करीब एक किलोमीटर सड़क में गड्ढे भरने के साथ ही बदहाल सड़क सुधारने की तैयारी की गई। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी गड्ढों को भरने के निर्देश दिए गए हैं कार्य तेजी से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *