स्टार्टअप बूट कैंप में दिया उद्यमिता का प्रशिक्षण
भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उद्यमिता केंद्र का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन भी किया गया। इस दौरान प्राचार्य प्रो. एलआर राजवंशी ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। स्टार्टअप बूट कैंप में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के डॉ. सुमित कुमार ने छात्रों को आयुर्वेद औषधि, हर्बल टी, टूरिज्म, पार्लर, फल प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया। साथ ही उद्यमिता के संबंध में छात्र-छात्राओं के सुझाव भी लिए। कहा कि उत्कृष्ट सुझावों को मेघा स्टार्टअप योजना में शामिल किया जाएगा। उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. शुभम काला ने बताया की देवभूमि उद्यमिता केंद्र के साथ इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल (आईआईसी) की पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 150 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 120 ने प्रतिभाग किया।