आईटीआई में 100 बच्चों के लिए बनेगा दूसरा छात्रावास
खटीमा। महाराणा प्रताप जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सौ विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए 4,98,98,000 रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
टनकपुर मार्ग स्थित महाराणा प्रताप जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कुल 186 बच्चे पंजीकृत हैं। काॅलेज में 50 छात्रों और 50 छात्राओं के लिए छात्रावास ही बने हैं। लेकिन विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा नहीं है। इससे बाहर से पढ़ने आ रहे विद्यार्थियों को दिक्कतें हो रही हैं। इस समस्या को देखते हुए काॅलेज परिसर में 100 बच्चों के लिए नया छात्रावास बनाने की कवायद की जा रही है। इसके अलावा कॉलेज परिसर में छात्रावास में सुरक्षा की दृष्टि से चहारदीवारी बनाने का कार्य भी निर्माणाधीन है।
वहीं आईटीआई कॉलेज परिसर में सड़क निर्माण का कार्य भी चल रहा है। काॅलेज कैंपस के भीतर सौंदर्यीकरण के लिए करीब 450 मीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। परिसर में शौचालय निर्माण के लिए 57,90,000 रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। आईटीआई कॉलेज के अधीक्षक वीरेंद्र कुमार का कहना है कि काॅलेज परिसर में 100 बच्चों के लिए दूसरा छात्रावास बनाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा शौचालय के निर्माण का भी प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा संस्थान में अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं।