कल्पना, सलौनी ने फाइनल में किया प्रवेश
अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कल्पना, सलौनी ने फाइनल और सिद्धार्थ रावत, यथार्थ और आयुष ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को एकल बालक वर्ग के पहले मैच में सिद्धार्थ रावत ने तनुज, दूसरे मैच में यथार्थ ने कैलाश, तीसरे मैच में आयुष ने सचिन को हराया। विजेताओं ने सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। चौथे मुकाबले में अमन ने आयुष कार्की को हराकर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। एकल बालिका वर्ग के पहले मैच में कल्पना ने वर्तिका, दूसरे मैच में सलौनी ने निकिता को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मौके पर अनुज नेगी, दीपांकर वर्मा, जीवन बोरा, हरीश गोस्वामी, विक्रम सिंह भंडारी, लता अरोरा, लता साह, प्रभा नेगी, निर्मला नैलवाल आदि मौजूद रहे।