यूएस नगर में खुलेगी कुमाऊं की पहली साइलेज बनाने की फैक्टरी, मिलेगा रोजगार
सहकारिता विभाग की ओर से कुमाऊं की पहली साइलेज (पशु आहार) बनाने की फैक्टरी ऊधमसिंह नगर जिले में खोलने की कवायद की जा रही है। इसके लिए सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने भूमि की तलाश करना शुरू कर दी है। भूमि मिलने के बाद साइलेज का प्लांट स्थापित किया जाएगा, इसमें 10 से 15 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
पशुपालकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में फैक्टरी बनने के बाद साइलेज की पूरे कुमाऊं के पशुपालकों को आपूर्ति की जाएगी।
सहकारिता विभाग की ओर से साइलेज बनाने की फैक्टरी खोलने के लिए यूएस नगर में भूमि की तलाश की जा रही है। कई जगह भूमि देखी भी है, लेकिन उच्चाधिकारियों से संपर्क करके ही भूमि का चयन किया जाएगा, इसके बाद जिले में भी मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना संचालित की जाएगी। देहरादून व हरिद्वार में ही अभी पशु आहार बनाया जा रहा है। – डॉ. बीएस मनराल, जिला सहायक निबंधक।
पशु आहार खिलाने से ये होते हैं फायदे
- पशु आहार से दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार आता है, इससे दुग्ध उत्पादन में 15 से 20 फीसदी की वृद्धि होती है।
- इस योजना के माध्यम से पशुपालकों के समय और श्रम की भी बचत होगी।
- साइलेज में है पौष्टिक व गुणवक्ता युक्त चारा।
- पशु आहार खिलाने से पशुपालकों की आय में होगी वृद्धि।