Wed. May 7th, 2025

विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कंप्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी : चौहान

जसपुर। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर वन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कंप्यूटर की शिक्षा बेहद जरूरी है। शुक्रवार को सहोता पेपर्स लिमिटेड एवं रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर की ओर से क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर वन, उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघावाला, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सन्यासियों वाला, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंगदपुर के लिए चार कंप्यूटर कक्ष और कंप्यूटर लैब का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक चौहान, विशिष्ट हरजीत सिंह सहोता, बलवीर सिंह सहोता, रोटरी क्लब के पदाधिकारी पवन अग्रवाल और देवेंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

सहोता पेपर्स मिल के एमडी हरजीत सिंह सहोता ने कहा कि आधुनिक युग में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है। रोटरी क्लब के पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि चारों विद्यालयों को आठ-आठ कंप्यूटर दिए गए हैं।
पवन अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं से जीवन में स्वच्छता को अपनाने और पर्यावरण संरक्षण की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुनीत बंसल, संचालन राज मेहरोत्रा ने किया। अतिथियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। यहां पर सोहन सिंह सहोता, सनप्रीत सहोता, अतुल असावा, संजय गोयल, नवदीप विश्नोई, एसके पांडे, सरजीत सिंह आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *