स्मार्ट सिटी : विद्युत तारों को भूमिगत करने के निर्देश
दून लाइब्रेरी के कॉन्फ्रेंस हॉल में स्मार्ट सिटी की सिटी एडवाइजरी लेवल फोरम की बैठक हुई। इसमें स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत तारों को भूमिगत करने की दिशा में काम तेज करें। विकसित की जा रही ग्रीन बिल्डिंग के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चल रहीं परियोजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि अब स्मार्ट सिटी का स्वरूप देहरादून में दिखने लगा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने कहा कि आगामी इन्वेस्टर्स समिट को लेकर स्मार्ट रोड से संबंधित सभी कार्य को जल्द पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता जगमोहन चौहान ने बताया कि प्रस्तावित 22 परियोजनाओं 16 पूर्ण की जा चुकी हैं और छह पर काम हो रहा है। फोरम के सदस्यों ने हरिद्वार रोड के कार्यों को पूरा करने के लिए विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर सांसद नरेश बंसल, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ आदि मौजूद रहे।I