Wed. Apr 30th, 2025

इग्नू : एमएससी में एनालिटिकल केमिस्ट्री और जूलॉजी सहित चार कार्यक्रम शुरू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने आगामी सत्र जनवरी 2024 से विज्ञान में चार नए स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम शुरू किए हैं। ये कार्यक्रम एनालिटिकल केमिस्ट्री, जूलॉजी, केमिस्ट्री और बॉयो केमिस्ट्री हैं।
कार्यक्रमों के बारे में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि चारों नए कार्यक्रम 80-80 क्रेडिट के हैं। इन्हें न्यूनतम दो और अधिकतम चार वर्ष में पूरा किया जा सकता है। सभी कार्यक्रमों का माध्यम अंग्रेजी है। यूजी में नॉन बॉयोलॉजी वाले छात्र भी एमएससी बॉयो केमिस्ट्री में प्रवेश ले सकते हैं यदि उन्होंने इंटरमीडिएट में अनिवार्य विषय के रूप में भौतिकी, रसायन और बॉयोलॉजी विषयों को पढ़ा हो। कार्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी शीघ्र ही इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी।

इस लिंक से करेंगे आवेदन

छात्र प्रवेश के लिए लिंक ignouadmission.samarth.edu.in/ से जनवरी 2024 सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के तहत जिन अध्ययन केंद्रों पर ये कार्यक्रम संचालित होंगे उनकी जानकारी जल्द ही क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी।I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *