खेल महाकुंभ : 60 मीटर दौड़ में गरिमा अव्वल
पाटी (चंपावत)। पाटी महाविद्यालय में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हुए। प्राचार्य आरसी पांडे ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पहले दिन बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता हुई। अंडर-14 वर्ग 60 मीटर में गरिमा, कुसुम, जानकी क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहीं।
600 मीटर में कशिश, खुशबू, लक्ष्मी, अंडर-17 लंबी कूद में सीमा, तनुजा, दीक्षा, ऊंची कूद में शिवानी, रीमा, नीरू, अंडर-19 बालिका वर्ग में चक्का फेंक में प्राची, बबीता, ज्योति और गोला क्षेपण में बबीता, प्रियंका और कमला विजयी रहीं। ब्लॉक स्तर पर 175 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। बसंत टकवाल, लक्ष्मीनारायण, कीर्ति भट्ट, जगदीश गहतोड़ी, बद्री सिंह, दीपक सोराड़ी, प्रकाश राम निर्णायक थे। शिक्षक रवीश पचौली के संचालन में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता को 500, उप विजेता को 400 और तीसरे स्थान पर रहे खिलाड़ी को 300 रुपये का इनाम दिया गया।