रेलवे रोड पर एक व्यक्ति की ओर से नाली पर किए गए अतिक्रमण ध्वस्त करने में लापरवाही बरतने और अतिक्रमण हटाने को लेकर की गई कार्रवाई की सूचना देने में देरी करने पर सूचना आयुक्त्त अनिल चंद्र पुनेठा ने नगर निगम के चार अधिकारियों पर 500-500 रुपये जुर्माना लगाया गया है। साथ ही सेवानिवृत हो चुके एक लोक सूचना अधिकारी पर कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त ऋषिकेश को पत्र लिखा है।
रेलवे रोड निवासी सुरेश दीक्षित ने 18 अगस्त 2021 को नगर निगम से पांच बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। 21 सितंबर को लोक सूचना अधिकारी नगर निगम की ओर से अपीलकर्ता को जानकारी दी गई थी। जानकारी से संतुष्ट न होने पर अपीलकर्ता ने 25 सितंबर 2021 को विभागीय अपीलीय अधिकारी नगर आयुक्त के कार्यालय में अपील की थी। वहां से संतोषजनक जानकारी न मिलने पर अपीलकर्ता ने दूसरी अपील की थी।
अपीलकर्ता की ओर से कहा गया था कि अभी तक 70 प्रतिशत अतिक्रमण हट पाया है। अभी 30 प्रतिशत अतिक्रमण हटाया जाना है। 21 नवंबर 2023 को तत्कालीन सहायक नगर आयुक्त बद्री प्रसाद भट्ट, तत्कालीन जेई आनंद मिश्रवाण, एसएनए रमेश रावत, एसएनए चंद्रकांत भट्ट सूचना सुनवाई के दौरान मौजूद रहे।
सूचना देरी से देने पर तत्कालीन लोक सूचना अधिकारी आनंद मिश्रवाण, तत्कालीन एसएनए बद्री प्रसाद भट्ट, तत्कालीन लोक सूचना अधिकारी रमेश रावत और वर्तमान में लोक सूचना अधिकारी चंद्रकांत भट्ट पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उक्त धनराशि तीन महीने से अंदर राजकोष में जमा करनी होगी। वहीं सेवानिवृत्त हो चुके लोक सूचना अधिकारी एलम दास पर कार्रवाई के लिए नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखा है।