पात्र लोगों तक पहुंचाएं सरकारी योजनाओं का लाभ : सांसद

लोहाघाट (चंपावत)। नेपाल सीमा से लगे जीआईसी किमतोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सांसद अजय टम्टा ने शुभारंभ किया। कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं से उन्हें सशक्त कर रही है। इस मौके पर बहुउद्देश्यीय जन सुविधा शिविर में प्रमाणपत्र बनाए गए। छह आयुष्मान कार्ड, 12 लोगों के बीपीएल प्रमाणपत्र, पांच वृद्धावस्था पेंशन प्रपत्र भरे गए। सांसद ने पात्र लोगों को अनिवार्य रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ देने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बीडीओ अशोक अधिकारी के नेतृत्व में जीआईसी किमतोली में लगे शिविर में कृषि, उद्यान, बाल विकास, ग्राम्य विकास आदि विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 47 लोगों का इलाज किया। शिविर में प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी, एपीडी विम्मी जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, एबीडीओ एलएल वर्मा, एडीओ उद्यान आशीष रंजन खर्कवाल, एमडी भट्ट, वीडीओ दीपक कुमार टम्टा आदि मौजूद थे।