धोनी की जगह चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान बन सकते हैं ऋषभ पंत, पूर्व भारतीय विकेटकीपर का बड़ा दावा
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होने वाली है। टूर्नामेंट के 17वें सीजन का इंतजार प्रशंसकों को है। उससे पहले दुबई में होने वाली नीलामी में फ्रेंचाइजियों के पास खाली जगह को भरने का मौका रहेगा। एक बार फिर से सबकी नजर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होगी। 42 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने चेन्नई को पांच बार चैंपियन बनाया है। वह अगली बार भी टूर्नामेंट में दिखेंगे। यह माना जा रहा है कि उनका आखिरी सीजन हो सकता है। प्रशंसक अभी से ही इस बात को लेकर चिंतित हैं कि धोनी के बाद चेन्नई की कप्तानी कौन करेगा।चेन्नई सुपरकिंग्स भी इस बात पर लंबे समय से विचार कर रही है कि धोनी की जगह कमान कौन संभालेगा। उसने 2021 में रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था, लेकिन वह दांव सही नहीं बैठा। जडेजा ने आठ मैच के बाद ही कप्तानी छोड़ दी थी। भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऋषभ पंत सही धोनी की जगह कप्तान बनने के सही उम्मीदवार हैं। पिछले साल दिसंबर में हुई भीषण सड़क दुर्घटना के बाद पंत ने अभी तक वापसी नहीं की है। हालांकि, उन्होंने अपने अभ्यास में बड़े पैमाने पर सुधार दिखाया है और इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वह आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे।