बंदला पैराग्लाइडिंग साइट पर झील के ऊपर हवा में करतब दिखाएंगे प्रशिक्षु
बंदला पैराग्लाइडिंग साइट पर एक्रो एडवांस प्रशिक्षण के लिए 11 प्रशिक्षण पायलट पहुंचे हैं। इसमें एक विदेशी महिला पायलट सहित तीन महिलाएं भाग ले रही हैं। बीड़ बिलिंग से गुरप्रीत प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। साइट शुरू होने के बाद छठा बैच प्रशिक्षण के लिए यहां पहुंचा है। इस बैच में मैक्सिको से एक महिला और दो शिमला की महिलाएं भाग ले रही हैं।
इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से प्रशिक्षु पैराग्लाइडिंग का एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षक गुरप्रीत ने बताया कि तीन दिन तक यह प्रशिक्षु एक्रो पैराग्लाइडिंग के गुर सीखेंगे। दो दिनों तक झील के ऊपर हवा के करतब करते हुए किनारे पर उतरेंगे।
इसके बाद तीसरे दिन इन सभी को रिजर्व पैराशूट के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में झील के बीचो बीच उतरने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान झील के बीच रेस्क्यू वोट मौजूद होती है, जो प्रशिक्षुओं को बाहर निकाल कर लाती है। प्रशिक्षण के दौरान यह वोट लगातार झील में रहती है।
गुरप्रीत ने बताया कि यदि प्रशिक्षण में कुछ सीखना रह जाए तो चौथे दिन भी प्रशिक्षु उड़ान भरेंगे। बता दें कि इससे पहले पांच बैच यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। एक्रो गतिविधियों के लिए यह साइट देश भर में सबसे सुरक्षित मानी जाती है।