Wed. Apr 30th, 2025

बीसवीं शताब्दी के श्रेष्ठतम विभूतियों में थे डॉ. राजेंद्र प्रसाद : डॉ. अजय

रुद्रपुर। पूर्वा सांस्कृतिक मंच की ओर से भारत के पहले राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती समारोह मनाया गया। इस दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन और उनके विकास कार्यों पर प्रकाश डाला गया। वहीं उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं के टॉपर सुशांत चंद्रवंशी को डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान दिया गया। रविवार को नगर निगम सभागार में मुख्य अतिथि रेल मंत्रालय के कार्यपालक निदेशक सीएल शाह व विशिष्ट अतिथि पूर्वोत्तर केंद्रीय हिल विवि के कुलपति डॉ. प्रभाशंकर शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित कर और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य वक्ता विधि व न्याय मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव डाॅ. अजय कुमार लाल ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी। बताया कि राजेंद्र प्रसाद 20वीं शताब्दी के श्रेष्ठतम विभूतियों में से एक थे। आने वाली पीढि़यां उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी। उन्होंने कहा कि हम सब राजेंद्र प्रसाद के किसी आयाम को जीवन में आत्मसात करें तो इससे बड़ी श्रद्धांजलि उनको नहीं होगी।
शिक्षाविद् डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि उनका राजेंद्र बाबू से व्यक्तिगत संबंध रहा है। 10 साल की उम्र में उन्होंने राजेंद्र प्रसाद से मिलने के लिए संस्कृत में पोस्टकार्ड लिखकर भेजा तो राष्ट्रपति होने के बावजूद उन्होंने पत्र का जवाब दिया था।

राजेंद्र प्रसाद ने कहा था कि संविधान को प्रभावी बनाना आने वाली पीढि़यों का काम है। संविधान लागू होने के बाद कई संशोधन हुए और होते जा रहे हैं। कहा कि चंपारण आंदोलन को खड़ा करने वालों में प्रमुख लोगों में थे। इस आंदोलन से गांधी जन-जन के नेता बने थे।
पूर्वा सांस्कृतिक मंच के संस्थापक सुभाष झा ने कहा कि यह मंच पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड के मूल लोगाें का मंच है। पिछले पांच साल से यह आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट के प्रभारी डॉ. सी तिवारी और संचालन हल्द्वानी महाविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभा पंत ने किया। वहां पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, हल्द्वानी जेल अधीक्षक प्रमोद पांडेय, मंच अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, सचिव रणधीर चौधरी, दुर्गेश तिवारी, मोहन तिवारी, देवेंद्र शाही, डॉ. रवि शंकर झा, खेमकरण सोमन आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *