अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस का आयोजन
मेरठ। प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन गेट नंबर 4 मेरठ नगर के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रचलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि में मुख्य विकास अधिकारी महोदय मेरठ सुश्री नूपुर गोयल का स्वागत बुके देकर तथा मोमेंटो को देखकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत मेरठ जनपद के दिव्यांग बच्चों को खेलकूद जिसमें रस्साकसी, कुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़, गायन, चित्रकला, छूकर पहचानो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेता रहे प्रतिभागियों को गणमान्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े जाने वह उनके चौमुखी विकास के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई और दिव्यांग बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की गई। मुख्य विकास अधिकारी महोया द्वारा दिव्यांग बच्चों को होम पेज किट, लो विजन किट, ब्रेल किट, हियरिंग एड, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, कैलिपर्स प्रदान किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य का कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु आभार व्यक्त किया गया एवं बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े रहने का आह्वान किया गया। जिला समन्वयक समे० शि० हरेंद्र शर्मा जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं मंच संचालन श्रीमती नीलम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, सभी जिला समन्वयक, प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विशेष अध्यापक एवं फिजियोथैरेपिस्ट समे०शि०, मेरठ का विशेष सहयोग रहा।