Fri. Nov 1st, 2024

कूड़ा निस्तारण प्लांट की चहारदीवारी का निर्माण शुरू

डेढ़ साल से गुमानीवाला के लालपानी बीट में ट्रेंचिंग ग्राउंड और कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध आखिरकार शांत हो गया। इससे स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है। प्रशासन ने ट्रेंचिंग ग्राउंड एवं प्लांट के लिए आवंटित भूमि पर चहारदीवारी का काम शुरू करवा दिया है। प्रशासन ने विरोध कर रहे लोगों को कोर्ट का हवाला देकर शांत किया। प्लांट सुचारू होने के बाद शहर के बीचों-बीच गोविंद नगर ट्रेंचिंग ग्राउंड से कूड़ा प्लांट में डाला जाएगा। वहां कूड़े की प्रोसेसिंग कर खाद तैयार की जाएगी। रविवार सुबह 11 बजे प्रशासन की टीम एडीएम रामजी शरण के नेतृत्व में पुलिस बल और वनकर्मियों के साथ गुमानीवाला स्थित लालपानी की स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड और प्लांट की भूमि की चहारदीवारी करवाने के लिए पहुंची। प्रशासन की टीम के पहुंचने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्लांट में बाहर से आने वाले कूड़ा को एकत्र करने के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया जाएगा। इससे दुर्गंध फैलेगी और आसपास के लोगों की परेशानी झेलनी होगी। एडीएम रामजी शरण ने विरोध कर रहे लोगों से बातचीत की। उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया कि वन विभाग को ट्रेंचिंग ग्राउंड और प्लांट निर्माण को लेकर कोर्ट को जवाब देना है। इसलिए चहारदीवारी बनानी आवश्यक है। इसके बाद स्थानीय लोग शांत हो गए। मौके पर पहुंची जेसीबी से चहारदीवारी निर्माण के लिए गड्ढे खोदने शुरू किए गए। देर शाम तक निर्माण कार्य चलता रहा, ताकि चहारदीवारी का कार्य जल्दी पूरा कराए जा सके। इस अवसर पर एसडीएम योगेश मेहरा, डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी, एसडीओ स्पर्श काला, रेंजर देवेंद्र पुंडीर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ संदीप सिंह, कोतवाल शंकर बिष्ट, लेखपाल सतीश जोशी, मनोज कुमार, पुरुषोत्तम बडोनी और रंजीत थापा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *