Fri. May 2nd, 2025

टेंपो ट्रैवलर पलटने से दो महिला कर्मियों की मौत

कालाढूंगी। नैनीताल मार्ग पर रविवार शाम प्रिया बैंड के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में गाड़ी के नीचे दबने से दो महिला कर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी काटकर शवों को बाहर निकाला। गाड़ी में चालक समेत 22 लोग सवार थे। घायलों को आपात सेवा 108 एंबुलेंस से सीएचसी कालाढूंगी भिजवाया गया। डिवाइडर की वजह से वाहन खाई में गिरने से बच गया। नोएडा (यूपी) के सेक्टर 126 में स्थित एचसीएल कंपनी में कार्यरत 21 कर्मचारियों का दल शनिवार को नैनीताल घूमने आया था। दल में 14 युवक और सात युवतियां शामिल थी। नोएडा लौटते समय रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कालाढूंगी से करीब छह किलोमीटर पहले प्रिया बैंड के पास ट्रेंपो ट्रैवलर बीच सड़क अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सयोनी दुबे (28) और जया शाक्य (23) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह से दब गए। पुलिस ने गाड़ी काटकर शव बाहर निकले। चालक उमेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पलटी। एसओ नंदन रावत ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। सभी मामूली घायल हैं। मृतकों के शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *