Sun. Nov 24th, 2024

पहले वर्ल्ड कप में हुई इंग्लैंड की टाय-टाय फिस, अब वेस्टइंडीज़ ने 4 विकेट से पहला वनडे हराकर निकाली हवा

क्रिकेट की जनक इंग्लैंड टीम इन दिनों बेहद ही खराब फॉर्म में दिख रही है. हाल ही में भारत की मेज़बानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने उम्मीद से ज़्यादा खराब प्रदर्शन किया. अब वेस्टइंडीज़ दौरे पर पहुंची इंग्लैंड को हार के साथ शुरुआत करनी पड़ी. वेस्टइंडीज़ ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड 9 में से सिर्फ 3 लीग मैच ही जीत सकी थी. अब वेस्टइंडीज़ ने उन्हें हराकर उनके जख्मों को ताजा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ के लिए कप्तान शाई होप ने 109* रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली.

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 325 रन बोर्ड पर लगाए. इंग्लिश टीम के लिए हैरी ब्रूक ने 71 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा ओपनिंग पर उतरे फिलिप सॉल्ट ने 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन स्कोर किए. इंग्लैंड का टोटल देख यही लग रहा था कि वे आसानी से मुकाबला जीत लेंगे, लेकिन वेस्टइंडीज़ के कप्तान ने नाबाद शतक लगाकर इंग्लिश टीम का बेड़ा गर्क कर दिया. वेस्टइंडीज़ ने 326 रनों का बड़ा टोटल 6 विकेट पर 48.5 ओवर में हासिल कर लिया.

अच्छी शुरुआत के साथ वेस्टइंडीज़ ने किया कमाल 

326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ को ब्रैंडन किंग और एलिक अथानाज ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 104 (106 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसका अंत 18वें ओवर में हुआ जब लिविंगस्टोन ने अथानाज को बोल्ड किया. अथानाज ने 65 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. इसके बाद टीम को जल्द ही दूसरा झटका 19वें ओवर में ओपनर ब्रैंडन किंग के रूप में लगा, जो 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

लेकिन इस दौरान नंबर चार पर उतरे कप्तान शाई होप एक ओर खड़े रहे और उन्होंने 83 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 109* रनों की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत सुनिश्चित करवाई. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 131.33 का रहा.

जमकर हुई इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की कुटाई

इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा ब्रायडन कार्स और लियाम लिविंगस्टोन के हाथ 1-1 सफलता लगी. टीम के लिए सैम कर्रन सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 9.5 ओवर में 10 की इकॉनमी से 98 रन खर्चे. फिर ब्रायडन क्रर्स ने उनसे कम 10 ओवर में 73, गस एटकिंसन ने 10 ओवर में 63, लिविंगस्टोन ने 10 ओवर में 50 और रेहान अहमद ने 10 ओवर में 40 रन दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed