Sat. Nov 23rd, 2024

सुभारती विवि मेरठ में खेलों इंडिया महिला किकबॉक्सिंग लीग का हुआ भव्य आयोजन

मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय में चल रही दो दिवसीय खेलों इंडिया महिला किकबॉक्सिंग लीग का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोक सभा संसद राजेंद्र अग्रवाल , सी ई ओ सुभारती विवि शेलजा राज, भारतीय किकबॉक्सिंग संघ (वाको इंडिया) के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो चांसलर वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय डॉ राजीव त्यागी , डायरेक्टर सेंट ज़ेवियर वर्ल्ड स्कूल प्रीतिश कुमार , एच ओ डी (डी ए वी स्कूल) विनीत त्यागी , शारीरिक शिक्षा डीन प्रोफेसर संदीप कुमार  ने महिला खिलाड़ियो को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 30 जिलों ने प्रतिभागी किया उसी के साथ हरियाणा, दिल्ली, पंजाब राज्य की टीमों ने व्ही प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में 327 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। खेलों इंडिया महिला किकबॉक्सिंग लीग के समापन समारोह में विभिन आयु वर्ग के विजय खिलाड़ियो के नाम इस प्रकार है। प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि सी ई ओ सुभारती विश्वविद्यालय शेलजा राज, शारीरिक शिक्षा डीन प्रोफेसर संदीप कुमार जी, ज़िला ओलंपिक संघ अध्यक्ष पवन गोयल जी, किकबॉक्सिंग, मुख्य सलाहकार किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश, सचिव सुशील कौशिक, कोषाध्यक्ष सोनू सेनी, अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी आदित्य मकोरवाल ने विजाता खिलाड़ियो को पदक वितरण करके बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पॉइंट फाइट कैडेट -32किलोग्राम विजेता श्रद्धा राघव, पॉइंट फाइट कैडेट -37किलोग्राम विजेता चाँदनी गुप्ता, पॉइंट फाइट कैडेट -42किलोग्राम विजेता ख़ुशी यादव, पॉइंट फाइट कैडेट -47 किलोग्राम स्पर्श चौधरी पॉइंट फाइट कैडेट +47 किलोग्राम सृष्टि पाँवर लाइट कांटैक्ट कैडेट -60 किलोग्राम विजेता ख़ुशी राणा,  लाइट कांटैक्ट सीनियर -70 किलोग्राम विजेता मोनिका शर्मा, लाइट कांटैक्ट सीनियर -50 किलोग्राम विजेता ख़ुशबू, लाइट कांटैक्ट जूनियर -45 किलोग्राम विजेता काजल विजयी रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *