Sat. May 3rd, 2025

50 गज की शूटिंग प्रतियोगिता में 31वीं पीएसी ने मारी बाजी

श्रीनगर। तीन दिवसीय 19वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय राइफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को 50 गज शूटिंग प्रतियोगिता में 31वीं पीएसी ने पहला, आईआरबी फर्स्ट दूसरे व पौड़ी पुलिस तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के 180 पुलिस जवान प्रतिभाग कर रहे हैं। धोबीघाट के समीप एसएसबी के केदार फायरिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिता चल रही है। 30 गज की शूटिंग प्रतियोगिता में आईआरबी सेकेंड 117 अंक के साथ प्रथम, 31वीं पीएसी 110 अंक के साथ द्वितीय रही। 25 गज में 93 अंक के साथ 31वीं पीएसी प्रथम व 67 अंक के साथ आईआरबी सेकेंड द्वितीय रही। 15 गज में आईआरबी फर्स्ट 149 अंक के साथ पहले, 143 अंक के साथ 40वीं पीएसी दूसरे स्थान पर रही। निर्णायक मंडल की भूमिका एएसपी संचार पौड़ी अनूप काला, सीओ चंबा टिहरी सुरेंद्र प्रसाद बलूनी व आरआई पौड़ी अनुराग कुमार ने निभाई। इस दौरान सीओ श्रीनगर रविंद्र चमोली, कोतवाल विनोद गुसाईं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *