CSK में अंबाती रायुडू की जगह कौन खेलेगा? अश्विन ने लिया तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है। उससे पहले फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने का काम पूरा कर लिया है। हर बार की तरह एक बार फिर नीलामी में सबकी नजर चेन्नई सुपरकिंग्स पर रहेगी। महेंद्र सिंह धोनी की टीम हमेशा कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदती है जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग समाप्त रहता है। चेन्नई से जुड़ने के बाद वह फॉर्म में लौट आते हैं। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने पिछली बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी भी कर ली थी। इस बार चेन्नई की टीम को अंबाती रायुडू की कमी खलेगी। रायुडू ने संन्यास ले लिया है और प्लेइंग-11 में उनकी जगह खाली हो गई है। अब देखना है कि धोनी किस खिलाड़ी को मौका देते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व स्पिनर और मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल रविचंद्रन अश्विन ने इस बारे में अपनी राय रखी है अश्विन का मानना है कि करुण नायर चेन्नई सुपरकिंग्स में अंबाती रायुडू की जगह ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि सीएसके करुण नायर पर बोली लगाएगी। टीम को अंबाती रायडू के रिप्लेसमेंट की तलाश है। शाहरुख खान नंबर चार पर उनके लिए सही नहीं हैं। मुझे नहीं पता कि चौथे नंबर पर चेन्नई की टीम किसे खिलाएगी। टीम बाएं हाथ के किसी बल्लेबाज को आजमा सकती है, लेकिन अगर आप सीएसके के ट्रैक रिकॉर्ड को देखेंगे तो यह पता चलता है कि वह किसी अंजान खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाते हैं।” करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में एक तिहरा शतक लगा चुके हैं। अश्विन ने कहा, ”करुण नायर ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्पिन को अच्छी तरह से खेल सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी को ऐसे खिलाड़ी पसंद हैं। मुझे लगता है करुण नायर उनके लिए बिल्कुल सही हैं। मैंने वास्तव में मनीष पांडे को चेन्नई में बहुत अधिक स्पिन खेलते नहीं देखा है, लेकिन करुण नायर ने चेन्नई में खेले गए एक टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाया है।” अश्विन को यह भी लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो नायर में दिलचस्पी ले सकती है।
अश्विन ने कहा, “वह सनराइजर्स में भी जा सकते हैं। वह अच्छी कीमत पर जा सकते हैं। उन्होंने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ वर्षों में उन्हें कठिन समय का सामना करना पड़ा है। यह आसान नहीं है, आप टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाएं और अचानक आप खुद को कहीं नहीं पाते। यह किसी भी व्यक्ति की मानसिक स्थिति के लिए बहुत मुश्किल है, लेकिन उन्होंने इससे मुकाबला किया है। इसके लिए करुण को सलाम।’