अब आठ दिसम्बर तक चलेगा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों के लिए ‘विशेष पंजीकरण अभियान
मेरठ। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत चलाये गये विशेष पंजीकरण अभियान की समय सीमा बढ़ा दी गयी है। अब यह अभियान आठ दिसम्बर तक चलाया जाएगा। पहले यह अभियान केवल दो दिन (29 नवम्बर और 1 दिसम्बर) के लिए चलाया गया था। इस बीच दो दिवसीय अभियान की भारत सरकार की टीम ने मॉनिटरिंग की। इस दौरान टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) बिसरख में आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और तकनीकी जानकारी दी। मॉनिटरिंग टीम में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव डा. प्रीतम सिंह, बेनजीर नवाज सहित एक अन्य अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान योजना के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ललित कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंजीत कुमार, सीएचसी बिसरख के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सचिन्द्र मिश्रा भी मौजूद रहे। दो दिवसीय अभियान में जनपद में 546 पंजीकरण हुए।
योजना के नोडल अधिकारी डा. कांति प्रसाद ने बताया- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) केन्द्र सरकार एवं उप्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अन्तर्गत गर्भवती एवं धात्री माताओं को प्रथम सन्तान एवं द्वितीय सन्तान (लड़की) होने पर लाभ दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया- सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण/ अधिशासी निदेशक सिफ्सा डा. पिंकी जोवल के निर्देश पर अभियान की समय सीमा बढ़ाई गई है।