Sun. Nov 24th, 2024

उसको खेलना मुश्किल श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने रवि बिश्नोई की तारीफ में इस तरह पढ़े कसीदे

रवि बिश्नोई हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. उन्होंने 5 मैचों में 18.22 की औसत से 9 विकेट झटके थे. अब श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने बिश्नोई की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बिश्नोई को उन विकटों पर खेलना मुश्किल है, जहां मदद होती है. इसके अलावा श्रीलंकाई दिग्गज ने इस बात का भी जवाब दिया कि क्यों बिश्नोई दूसरे लेग स्पिनर्स ने अलग है? भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले रवि बिश्नोई ने हमेशा मौके को भुनाया है. वे अक्सर चुनौतियों पर खरे उतरे हैं. अब दुनिया के दिग्गज स्पिनर्स में शुमार होने वाले मुरलीधरन ने कहा, “वो दूसरों से अलग है. वो तेज़ गेंद डालता और सलाइ़ड करता है. जहां मदद होती है, उन विकटों पर उसे खेलना मुश्किल होता है.” भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में बिश्नोई ने पहले मैच से ही जलवा बिखेरना शुरू कर दिया था. पहले मैच में उन्होंने 1 विकेट झटका था. इसके बाद दूसरे टी20 में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. फिर आगे बढ़ते हुए तीसरे मुकाबले में बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाने का कारनामा किया. फिर आखिर को दो मैचों में उन्होंने क्रमश: 1 और 2 विकेट चटकाए. बिश्नोई के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ पूरी सीरीज़ में खासे परेशान दिखे थे. उन्होंने अधिक्तर बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया था.

बिश्नोई ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय करियर में 1 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. बिश्वोई ने फरवरी 2022 में टी20 के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. अब तक खेले गए अपने इकलौते वनडे में उन्होंने 1 विकेट चटकाया है. इसके अलावा 21 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 17.38 की शानदार औसत से 34 विकेट अपने नाम कर लिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed