ऋषिकेश से यमकेश्वर और सिलोगी रूट पर संचालित टैक्सी-मैक्सी में यात्रियों की ओवरलोडिंग पर परिवहन विभाग की नींद टूटी है। एआरटीओ कोटद्वार ने छत पर सवारी बैठाकर ले जाने वाले वाहन का चालान किया है। वाहन स्वामी को परमिट निरस्त करने का चेतावनी नोटिस भी जारी किया है। एआरटीओ ने कहा कि मंगलवार को भी पूरे क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
यमकेश्वर और द्वारीखाल ब्लॉक के संपर्क मार्गाें पर वाहनों में सवारियों की ओवरलोडिंग की जाती है। वाहन के अंदर सीट भरने पर सवारियों को छत पर बैठाया जाता है। क्षेत्र के इन मार्गों पर ओवरलोडिंग का यह आलम है कि जो वाहन ड्राइवर सहित कुल आठ सीट में पास हैं उनमें 15 से 16 सवारी बैठाई जाती हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अमर उजाला के सोमवार के अंक में टैक्सियों में ओवरलोडिंग, छतों में बिठाए जा रहे यात्री खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद एआरटीओ ने ओवरलोडिंग करने वाले वाहन का 3300 रुपये का चालान किया है।
वाहन स्वामी को अपना पक्ष प्रस्तुत करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप परमिट निरस्त करने की भी चेतावनी दी गई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो यह वाहन ऋषिकेश बैराज कौडिया किमसार मार्ग पर संचालित होता है।
यमकेश्वर क्षेत्र में मैक्स वाहन में ओवरलोडिंग कर यात्रियों को छत में बैठाकर ले जाने का मामला सामने आने के बाद संभागीय परिवहन विभाग मंगलवार को ऋषिकेश कौड़िया किमसार मार्ग, ऋषिकेश दिउली कांडी मोटरमार्ग, ऋषिकेश घट्टूगाड़ सिलोगी मोटर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाएगा। जिन वाहनों में ओवरलोडिंग की जाएगी उन वाहनों का चालान काटा जाएगा।
यमकेश्वर क्षेत्र में जिस वाहन में ओवरलोडिंग हो रही थी, उसका चालान किया गया है। वाहन स्वामी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। अन्य वाहन चालकों को भी चेतावनी देते हुए परमिट निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। – निखिल शर्मा, एआरटीओ कोटद्वारI