Mon. May 5th, 2025

पिथौरागढ़ महाविद्यालय ने जीती अंतर महाविद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता

लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पिथौरागढ़ ने अल्मोड़ा को हराकर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चौखुटिया, रानीखेत, नारायणनगर, लोहाघाट, चंपावत, बागेश्वर और बेरीनाग महाविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. लियाकत अली ने फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। क्रीडा प्रभारी डॉ. अर्चना त्रिपाठी के निर्देशन में पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें पिथौरागढ़ ने अल्मोड़ा की टीम को 27-25, 25-21 से हराकर ट्राॅफी अपने नाम की। रेफरी श्याम मनु भट्ट, बृजेश तिवारी रहे। डॉ. कमलेश शक्टा के संचालन में आयोजित प्रतियोगिता में डॉ. लता कैड़ा, डॉ. सुमन पांडे, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. दिनेश राम, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. अपराजिता, डॉ. रितु मित्तल, डॉ. एके द्विवेदी, डॉ. एसपी सिंह ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *