तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराएं अधिकारी और कर्मचारियों की सूची
रुद्रपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान व मतगणना कार्मिकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए विभागों को अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची निर्धारित प्रारूप में 18 नवंबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कई विभागाध्यक्षों और कार्यालय अध्यक्षों ने अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई है। उन्होंने अंतिम अवसर देते हुए तीन दिन के भीतर सूची संबंधित विभाग जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। निर्धारित समय में कार्मिकों की सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले कार्यालय अध्यक्ष के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करने के साथ ही दिसम्बर के वेतन आहरण पर रोक लगा दी जाएगी।