Sat. May 17th, 2025

भीषण सड़क हादसा: दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, उड़े परखच्चे, 11 लोग घायल

ऊधमसिंह नगर के बाजपुर के हल्द्वानी स्टेट हाइवे पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कारों में सवार 11 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सोमवार सुबह नौ बजे हल्द्वानी स्टेट हाइवे स्थित संत निरंकारी भवन के पास कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में जयवर्धन कांडपाल, वीरेंद्र रावत, शिवानंद भट्ट, संदीप रावत निवासी कर्णप्रयाण, निरंजन भट्ट निवासी नैनीताल और दूसरी कार में सवार सना, आफरी, सायरा, सीरत, असलम, एक वर्षीय इसरा निवासी अफजलगढ़ जिला बिजनौर घायल हो गए। अफजलगढ़ निवासी कार सवार हल्द्वानी से बाजपुर की ओर आ रहे थे। टक्कर लगने से दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर एसआई प्रकाश चंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को एक वाहन से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है घटना ओवर टैक करने के प्रयास में हुई है। पुलिस ने बताया किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *