सड़क किनारे से हटाया जा रहा कूड़ा, लेकिन ठीक से नहीं हो रही सफाई : डीएम
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के मद्देनजर नगर निगम प्रशासक डीएम सोनिका ने नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे से कूड़ा हटाया जा रहा है, लेकिन उसके बाद ठीक से सफाई नहीं की जाती। सफाई कार्य को दुरुस्त किया जाए। बैठक में उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि रोड के किनारे से कूड़ा हटवाना सुनिश्चित करें। सभी डस्टबिनों की हालत ठीक कराएं और पेंट कराकर उनकी हालत ठीक करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिम्मेदारी तय करें कि हर डस्टबिन से कूड़ा सुबह ही खाली करा लिया जा रहा है। कूड़ाघर के आसपास चूना-ब्लीचिंग आदि का छिड़काव भी सुनिश्चित करें। चारों जोनों के अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके जोन में शाम से स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं या नहीं। लाइट बंद होने पर उसे ठीक कराया जाए। सभी सफाई निरीक्षक और सफाई नायक अपने-अपने वार्डों के मुख्यमार्गों की लाइट पर भी नजर रखें।