Mon. May 5th, 2025

100 और 200 मीटर दौड़ में पवन यादव ने मारी बाजी

श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल मुनि की रेती में अंतरविद्यालयी वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आसपास के 10 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दौड़, वॉलीबाल आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुईं। सोमवार को पूर्णानंद विद्या समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, पूर्णानंद महाविद्यालय के निदेशक रतन श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य विधि गुप्ता, सुरेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला उद्घाटन वॉलीबाल प्रतियोगिता में मदर मिरेकल और ओमकारानंद सरस्वती के बीच हुई। जिसमें मदर मिरेकल ने प्रतियोगिता जीती। बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में स्वामी दयानंद सरस्वती के पवन यादव प्रथम, विद्या निकेतन के सुमित द्वितीय, श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के हर्षित तृतीय रहे। बालिका वर्ग में लाल बहादुर शास्त्री की डॉली उनियाल प्रथम, श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल की सोनाक्षी राजपूत द्वितीय, स्वामी दयानंद सरस्वती की आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय के पवन यादव प्रथम, लाल बहादुर शास्त्री के प्रिंस द्वितीय और श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य विधि गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता मंगलवार को भी आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में कमलेश अनिरुद्ध्, दीपक सेमवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर रामकृष्ण पोखरियाल, नागेश राजपूत, रविंद्र मिश्रा, शालिनी, संगीता गोयल, हेमंत कुमार, शैलजा, धनंजय, बीना उनियाल, शर्मिला, किरन, ईशा, ममता, नैंसी, श्वेता, भूमि, मान्या आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *